बिलासपुर: जिला बिलासपुर के परिवहन विभाग में अब टैक्स व जुर्माने की राशि नकद के रूप में नहीं ली जाएगी. अब सारा काम कैशलैस होगा. केवल स्वैप मशीन खराब होने की दिशा में ही टैक्स आरटीओ की अनुमति से नकदी के रूप में जमा होगा.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ आचार्य ने कहा कि परिवहन विभाग के आदेशों के अनुरूप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में वाहनों का टैक्स व जुर्माने की राशि नकदी के रूप में जमा नहीं होगी. बल्कि एटीएम से होगी. पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थ आचार्य ने कहा विभाग ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.
आरटीओ बैरियर पर भी एक मई से कैशलैस काम होगा. जिससे कर्मचारियों का काम आसान होगा. वहीं, इससे समय की बचत होगी. कामकाज में पारदर्शिता आएगी. उन्होंने लोगों एवं वाहन मालिकों से टैक्स जमा करवाने के लिए एटीएम कार्ड साथ लाने का आग्रह किया है.