धर्मपुर/मंडी: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के कारण देश भर में लोगों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हुई है. कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शुरू हुए बाजार में व्यापारियों को ग्राहक न मिलने से मायूसी ही हाथ लग रही है.
कोरोना वायरस के कारण ग्राहक नहीं आने से व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ग्राहक नहीं मिलने के चलते व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में व्यापारियों ने सरकार से अपील की है कि वह व्यापारियों के लिए भी कोई राहत पैकेज जारी करें, ताकि व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई हो सके. व्यापारियों ने बताया कि यह सब बसें न चलने से बाजार नहीं पंहुच पा रहे हैं.
वहीं, व्यापारी पूरा दिन ग्राहकों की राह देखकर शाम को खाली हाथ अपने घर लौट जाते है. इसके अलावा सवारियां न होने से परिवहन विभाग ने भी बसों को बंद कर दिया है. साथ ही व्यापारियों ने भी तय समय से दो घंटे पहले ही दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया है. व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि व्यापारी हित में जल्द से जल्द सार्थक कदम उठाए जाएं ताकि उनकी परेशानी कुछ कम हो सके.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण करीब दो महीने लॉकडाउन लगा रहा. अब देश भर में अनलॉक-1 में सशर्त धीरे-धीरे बाजार खोलने की इजाजत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस हमलावर, सीएम जयराम से मांगा इस्तीफा