ETV Bharat / bharat

हिमाचल के मणिकर्ण में पंजाब से आए पर्यटकों का बवाल: रास्ते में जो मिला उसकी पिटाई, घरों और कारों के शीशे तोड़े

हिमाचल की कुल्लू जिले में स्थित धार्मिक नगरी मणिकर्ण में रात 12 बजे करीब पंजाब से आए पर्यटकों ने बाजार में जमकल बवाल किया. इस दौरान रास्ते में उन्हें जो मिला उसकी पिटाई कर दी. वहीं, घरों और कारों के शीशे तोड़ दिए. यह साफ नहीं हो पाया है कि ऐसा उन्होंने क्यों किया.

हिमाचल के मणिकर्ण में पर्यटकों का बवाल
हिमाचल के मणिकर्ण में पर्यटकों का बवाल
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Mar 6, 2023, 4:28 PM IST

हिमाचल के मणिकर्ण में पर्यटकों का बवाल

कुल्लू: रविवार रात करीब 12 बजे धार्मिक नगरी मणिकर्ण में पंजाब से आए युवकों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने गाड़ियों और मकानों के शीशे तोड़ दिए. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुछ पंजाब से आए पर्यटकों ने झंडे लेकर यह रात को हुड़दंग मचाकर उत्पात किया. पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची और शहर में हुड़दंग मचाने वालों की तलाश करने में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन्होंने उत्पात मचाया उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पंजाब से आए पर्यटकों ने ऐसा क्यों किया.

रास्ते में जो मिला उसकी पिटाई: बाजार में निकल कर जहां पंजास से आए इन लोगों ने हुड़दंग मचाया. वहीं, रास्ते में जो भी व्यक्ति मिला उसकी पिटाई की गई और रास्ते में शोर मचाते हुए बोतलें तोडी गई. उत्पाती यही नहीं रुके उन्होंने रात को घरों में पत्थर फेंकना शुरू कर दिया , इससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, रात को हुई इस घटान से नगर में लोग सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक एक ढाबे में भी जबरन घुसकर मारपीट की गई.

कानूनी कार्रवाई की जाएगी: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम धार्मिक नगरी मणिकर्ण के बाजार पहुंच गई थी.अब हुड़दंग मचाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लोगों से बातचीत और सीसीटीवी खंगालकर पूरे घटनाक्रम के आधार पर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

रविवार दिन में किया था मनाली में हंगामा: बता दें कि रविवार को दिन में मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर भी पंजाबी पर्यटकों ने ग्रीन टेक्स देने को लेकर हमला किया था. इस दौरान करीब 100 मोटरसाइकिल खड़ी करके नारेबाजी की गई थी. यहां मामले को शांत करने के लिए एसडीएम को घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा था, लेकिन मणिकर्ण बाजार में यह घटना रात के अंधेरे में घटी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण के बाद बिलासपुर में पंजाब के श्रद्धालुओं का हंगामा, चेकिंग के लिए रोके जाने पर किया जक्का जाम

हिमाचल के मणिकर्ण में पर्यटकों का बवाल

कुल्लू: रविवार रात करीब 12 बजे धार्मिक नगरी मणिकर्ण में पंजाब से आए युवकों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने गाड़ियों और मकानों के शीशे तोड़ दिए. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुछ पंजाब से आए पर्यटकों ने झंडे लेकर यह रात को हुड़दंग मचाकर उत्पात किया. पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची और शहर में हुड़दंग मचाने वालों की तलाश करने में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन्होंने उत्पात मचाया उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पंजाब से आए पर्यटकों ने ऐसा क्यों किया.

रास्ते में जो मिला उसकी पिटाई: बाजार में निकल कर जहां पंजास से आए इन लोगों ने हुड़दंग मचाया. वहीं, रास्ते में जो भी व्यक्ति मिला उसकी पिटाई की गई और रास्ते में शोर मचाते हुए बोतलें तोडी गई. उत्पाती यही नहीं रुके उन्होंने रात को घरों में पत्थर फेंकना शुरू कर दिया , इससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, रात को हुई इस घटान से नगर में लोग सहमे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक एक ढाबे में भी जबरन घुसकर मारपीट की गई.

कानूनी कार्रवाई की जाएगी: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम धार्मिक नगरी मणिकर्ण के बाजार पहुंच गई थी.अब हुड़दंग मचाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लोगों से बातचीत और सीसीटीवी खंगालकर पूरे घटनाक्रम के आधार पर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

रविवार दिन में किया था मनाली में हंगामा: बता दें कि रविवार को दिन में मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर भी पंजाबी पर्यटकों ने ग्रीन टेक्स देने को लेकर हमला किया था. इस दौरान करीब 100 मोटरसाइकिल खड़ी करके नारेबाजी की गई थी. यहां मामले को शांत करने के लिए एसडीएम को घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा था, लेकिन मणिकर्ण बाजार में यह घटना रात के अंधेरे में घटी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा कर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण के बाद बिलासपुर में पंजाब के श्रद्धालुओं का हंगामा, चेकिंग के लिए रोके जाने पर किया जक्का जाम

Last Updated : Mar 6, 2023, 4:28 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.