रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन प्रदेश में अभी से राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. इसी कड़ी में रेवाड़ी पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का विवादित बयान सामने आया. उन्होंने कहा हमारे यहां आवारा पशुओं को खट्टर कहा जाता है और इस तरह से उन्होंने मुख्यमंत्री की तुलना आवारा पशु से की है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि, 'जब पहले भी यह मुख्यमंत्री बने तो मैं कह चुका हूं कि हमारे यहां आवारा पशुओं को खट्टर कहते हैं, कहते हैं कि नहीं कहते हैं. मैंने गलत कही थी क्या? ये तो आवारा पशुओं जैसा मुख्यमंत्री है. उसके पास करने धरने के लिए तो कुछ भी नहीं है. मैं उसके किसी बात का क्या जवाब दूं.'
बता दें कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला आज रेवाड़ी शहर के बाईपास स्थित एक वाटिका में कार्यकर्ताओं की विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक लेने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने कहा है कि रूठे हुए आदमी को भी मनाओ और हमारा किसी से कोई भी लड़ाई झगड़ा नहीं है.
'बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी': ओपी चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी है ओम प्रकाश चौटाला ने बीजेपी जेजेपी गठबंधन को भी लेकर खूब भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के विधायकों छोड़ कर भाग रहे हैं और 2024 से पहले यह गठबंधन टूट जाएगा. चौटाला ने कहा है कि हमारी लड़ाई विपक्ष से नहीं सता पक्ष से हैं और कहा कि हमारी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है. उन्होंने कहा उनके पास सत्ता पक्ष को छोड़कर सभी उन पार्टी के दरवाजे खुले हैं. इनेलो पार्टी गरीब कमेरा व किसान वर्ग की पार्टी है.
'हरियाणा पर क्यों बढ़ रहा कर्ज का भार': इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने सरकार से पूछा है कि आखिर प्रदेश पर आज किस बात का कर्ज है. उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष का कोई भी मंत्री आता है तो उनसे एक सवाल जरूर पूछना कि विकास के नाम पर कोई ईंट लगी है जो इतना कर्ज आज हरियाणा सरकार पर है. उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्गों की पेंशन काट रही है फिर भी सरकार कैसे खा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुजुर्गों की कोई सुनने वाला नहीं है.
'वृद्धावस्था पेंशन डकारने का काम कर रही भाजपा सरकार': ओपी चौटाला ने कहा कि, हमारी सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन को लागू की थी और भाजपा सरकार इस वृद्धावस्था पेंशन को डकारने का काम कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आवारा पशु कहने के बाद रेवाड़ी में पंजाबी समाज में भी गुस्सा फैल गया और कहा कि इस तरह का बयान देना निंदनीय है.
ये भी पढ़ें: विवादित बयान पर रेणु भाटिया की सफाई: गुस्से में निकला हनुमान का नाम, किसी को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं, बयान पर अडिग