हरियाणा में कहर बरपा रही है जहरीली शराब, अब तक 30 से ज्यादा मौत - पानीपत पांच लोग मौत शराब
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनीपत/हरियाणा: हरियाणा में नकली शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इस कारोबार का सेंटर सोनीपत जिला बना हुआ है. इस काले कारोबार की वजह से अब लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. सोनीपत में पिछले 3 दिनों में कथित जहरीली शराब पीने की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई है. ये लोग सोनीपत के इंडियन कॉलोनी और मयूर विहार कॉलोनी के रहने वाले थे. इलाके में मौजूद श्मशान घाट के पुजारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों में अंतिम संस्कार की संख्या अचानक बढ़ गई है. सोनीपत मयूर विहार की गली नंबर 25 में रहने वाले रिंकू बताते हैं कि उनके पिता और उनके पिता के दोस्त दोनों ने शराब पी थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. रिंकू प्रशासन से गुहार लगा रहा है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए. इंडियन कॉलोनी के रहने वाले राजू ने भी अवैध शराब खरीदी थी. उसे पीने के बाद वो दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहा है. राजू के परिवार ने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि उनका बेटा कभी-कभी शराब पीता था, लेकिन जैसे उसने शराब पी उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसकी हालत इतनी खराब हुई कि राजू को दिल्ली रैफर करना पड़ा.