Road Rage In Sirsa: कार में साइड लगी तो बाइक सवार को पीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात - लाल बत्ती चौक सिरसा
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरसा: सोमवार को सिरसा में रोडरेज (road rage in sirsa) का मामला सामने आया. यहां छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हई. मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में कार सवार दो शख्स किसी अन्य शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं. पीड़ित हरजिंद्र सिंह ने बताया कि वो डबवाली से सिरसा भाई को कूलर देने के लिए आ रहा था. उसकी बाइक से स्कॉर्पियो पर स्क्रैच लग गया. जिसके बाद कार सवार युवकों ने बाइक सवार की पिटाई (youth assaulted in sirsa) की. हरजिंद्र सिंह के मुताबिक उसने बाइक सवार युवकों से माफी भी मांगी लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी.