हरियाणा के स्कूलों में सौ से ज्यादा बच्चे संक्रमित, शिक्षा मंत्री ने कहा- कुछ घटनाएं घट जाती हैं
🎬 Watch Now: Feature Video
रेवाड़ी: कोरोना महामारी में हर कदम फूंक-फूंक कर रखना जरूरी है. जरा सी चूक हुई कि कोई भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ सकता है. पिछले आठ महीनों से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, ताकि सभी मिल कर इस महामारी को हरा सकें, लेकिन सावधानी के साथ जींदगी की गति भी जरूरी है, व्यापार भी जरूरी है और शिक्षा भी जरूरी है. क्योंकि कोरोना से डर कर बच्चों के भविष्य को बर्बाद नहीं किया जा सकता है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने तमाम कोरोना गाइडलाइन्स के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दिया, लेकिन हुआ वहीं जिसका डर था. स्कूल खुलने के महज दो हफ्तों में ही रेवाड़ी जिले में एक साथ 72 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले.
Last Updated : Nov 18, 2020, 11:05 PM IST