सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए दादरी न्यायालय परिसर में किया गया मॉक ड्रिल - Charkhi Dadri latest hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले में आज शनिवार को दादरी न्यायालय परिसर (Charkhi Dadri Court Complex) में डीएसपी राम सिंह की अध्यक्षता में मॉक ड्रिल का आयोजन किया (Mock drill organized in Charkhi Dadri Court) गया. यह मॉक ड्रिल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए की गई थी. मॉक ड्रिल से अनजान लोगों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लेकिन बाद में लोगों को बता दिया गया था कि यह एक मॉक ड्रिल थी, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें, मॉक ड्रिल के दौरान कोर्ट परिसर में जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे.