डीसी ने किया अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा का निरीक्षण, मरीजों की सुनी समस्याएं - मांडीखेड़ा अस्पताल में डीसी का निरीक्षण
🎬 Watch Now: Feature Video
नूंह: अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा (al afiya general hospital mandikheda) में मंगलवार को उपायुक्त अजय कुमार ने निरीक्षण किया. उपायुक्त अजय कुमार ने पहले तो जिले के सभी डॉक्टरों के साथ बैठक की और उसके बाद ऑपरेशन थिएटर, आपातकालीन वार्ड समेत तमाम अस्पताल के इंतजामों का जायजा (dc inspection at mandikheda hospital) लिया. उपायुक्त अजय कुमार जिस समय अस्पताल परिसर का दौरा कर रहे थे, उस समय कुछ मरीजों ने अपनी पीड़ा भी उनके सामने रखी. डीसी ने मरीजों को भरोसा दिलाया कि ऑपरेशन से लेकर दवाइयां तक किसी भी चीज में मरीजों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी.