खनन माफिया ने नहीं सरकार ने डीएसपी को मरवाया है- अभय चौटाला - अभय चौटाला इनेलो विधायक
🎬 Watch Now: Feature Video
चरखी दादरी: नूंह में डीएसपी की हत्या मामले (dsp murder case in nuh) को लेकर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में ठगों की सरकार है. यहां विधायकों को धमकियां मिल रही हैं, डीएसपी का मर्डर (abhay chautala on dsp murder case) करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह नूंह में सरकार की शह पर खनन माफिया की भेंट चढ़ा है. सरकार के कारण ही डीएसपी की दिनदहाड़े हत्या हुई है. क्योंकि सरकार के संरक्षण में अवैध खनन माफिया फल-फूल रहा है.
Last Updated : Jul 19, 2022, 4:15 PM IST