ETV Bharat / state

हरियाणा के किसान संगठनों की सरकार को आंदोलन की चेतावनी, खापों ने भी दिया समर्थन - KHAP FARMERS WARNING TO PROTEST

अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सुध न लेने पर फोगाट खाप और किसान संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

Charkhi Dadri Phogat Khap Farmers
चरखी दादरी फोगाट खाप किसान संगठन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 9:46 AM IST

चरखी दादरी: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले कई दिनों से अनशन पर हैं. उनकी तबियत भी बेहद खराब है. इस बीच सरकार की ओर से डल्लेवाल के अनशन को न तो खत्म करने की पहल की जा रही है. ना ही उनकी सुध ली जा रही है. सरकार के इस रवैये से नाराज कई खाप पदाधिकारी और किसान संगठनों ने शनिवार को राष्ट्रपित के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इतना ही नहीं संगठनों ने अनशन न खत्म करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन: दरअसल फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में शनिवार को कई खापों के पदाधिकारियों और किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुध नहीं लेने पर रोष प्रकट करते हुए उनका अनशन खत्म नहीं करवाने पर संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है.

किसान संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat)

किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनका दमन कर रही है. दिल्ली कूच नहीं करने दे रही. रविवार को हिसार जिले में आयोजित महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर देशभर की खाप-पंचायतें एकत्रित होकर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार करेंगी. -सुरेश फोगाट, फोगाट खाप प्रधान

डल्लेवाल की सुध न लेने से हैं नाराज: कई खाप पदाधिकारी और किसान संगठनों के सदस्य फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में शनिवार को राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन देने लघु सचिवालय पहुंचे. हालांकि अवकाश होने के चलते एसडीएम नवीन कुमार के निवास पर पहुंचे और उनको ज्ञापन सौंपा. संगठनों ने ज्ञापन के जरिए जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत कर उनका आमरण अनशन खत्म करवाकर जीवन बचाने की अपील की. वहीं, जेल में बंद किसानों की रिहाई, किसानों को दिल्ली कूच करने देने, राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को वापस लेने और सभी किसान संगठनों से बातचीत कर उनकी मांगे पूरी करने की भी अपील की गई.

ये भी पढ़ें: हिसार के बास में जुटेगी खाप पंचायतें, किसान आंदोलन को लेकर ले सकती है बड़ा फैसला

चरखी दादरी: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले कई दिनों से अनशन पर हैं. उनकी तबियत भी बेहद खराब है. इस बीच सरकार की ओर से डल्लेवाल के अनशन को न तो खत्म करने की पहल की जा रही है. ना ही उनकी सुध ली जा रही है. सरकार के इस रवैये से नाराज कई खाप पदाधिकारी और किसान संगठनों ने शनिवार को राष्ट्रपित के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इतना ही नहीं संगठनों ने अनशन न खत्म करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन: दरअसल फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में शनिवार को कई खापों के पदाधिकारियों और किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसमें खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सुध नहीं लेने पर रोष प्रकट करते हुए उनका अनशन खत्म नहीं करवाने पर संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली है.

किसान संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat)

किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनका दमन कर रही है. दिल्ली कूच नहीं करने दे रही. रविवार को हिसार जिले में आयोजित महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर देशभर की खाप-पंचायतें एकत्रित होकर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार करेंगी. -सुरेश फोगाट, फोगाट खाप प्रधान

डल्लेवाल की सुध न लेने से हैं नाराज: कई खाप पदाधिकारी और किसान संगठनों के सदस्य फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में शनिवार को राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन देने लघु सचिवालय पहुंचे. हालांकि अवकाश होने के चलते एसडीएम नवीन कुमार के निवास पर पहुंचे और उनको ज्ञापन सौंपा. संगठनों ने ज्ञापन के जरिए जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत कर उनका आमरण अनशन खत्म करवाकर जीवन बचाने की अपील की. वहीं, जेल में बंद किसानों की रिहाई, किसानों को दिल्ली कूच करने देने, राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को वापस लेने और सभी किसान संगठनों से बातचीत कर उनकी मांगे पूरी करने की भी अपील की गई.

ये भी पढ़ें: हिसार के बास में जुटेगी खाप पंचायतें, किसान आंदोलन को लेकर ले सकती है बड़ा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.