डंपर और तेल के टैंकर में आमने-सामने हुई टक्कर, युवक जिंदा जला - जींद रोड पर डंपर टैंकर की टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
करनाल: असंध के पास जींद रोड पर डंपर और तेल के टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसके बाद तेल के टैंकर में आग लग गई. टैंकर चालक आग में जिंदा चल गया. वहीं टैंकर परिचालक और डंपर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे की सूचना मिलते ही असंध पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. आग इतनी तेज थी कि करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया गया.