एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 'राहत पैकेज से फायदा नहीं' - एशिया की सबसे बड़ी प्लाईवुड इंडस्ट्री यमुनानगर
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर में प्लाईवुड के बड़े उद्योग 360 के करीब हैं, लघु उद्योगों को मिलाकर जिले में 1000 के लगभग छोटे बड़े उद्योग हैं. जिले के प्लाईवुड एसोसिएशन के प्रधान जेके बिहानी ने ईटीवी भारत के खास बातचीत में बताया कि लॉकडाउन से पहले रोजाना करीब 50 करोड़ रुपये के करीब प्रोडक्शन होता था. जो अब घटकर 10 करोड़ रह गया है.