सिंघू बॉर्डर हत्याकांड पर राकेश टिकैत बोले- ये षड़यंत्र सरकार की साजिश है, ये करवाया गया है - राकेश टिकैत निहंग सिख
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर बॉर्डर: सिंघु बॉर्डर हत्याकांड पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निहंगों ने कहा है कि यह एक धार्मिक मामला है और सरकार को इसे किसानों के विरोध से नहीं जोड़ना चाहिए. राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि हम उनसे (निहंग सिखों से) बात कर रहे हैं कि अभी उनकी यहां जरूरत नहीं है. वहीं सरकार स्थिति बिगाड़ सकती है. ये एक साजिश है.