चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में बना गणित गार्डन, छात्रों को खेल-खेल में सिखाए जा रहे फॉर्मूले - मैथ गार्डन चंडीगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
गणित एक ऐसा विषय है जो अधिकतर बच्चों को सबसे ज्यादा मुश्किल लगता है. गणित के सवाल समझ पाने और उन्हें हल ना कर से बच्चों का पढ़ाई से मन उठने लगता है. इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए चंडीगढ़ सेक्टर-21 के सरकारी स्कूल में गणित गार्डन (Math Garden Government School) बनाया गया है. जिससे बच्चे खेल-खेल में गणित के फॉर्मूले सीख रहे हैं.