बेसहारा जानवरों का मसीहा है ये परिवार, अपने खर्च पर चला रहा एम्बुलेंस - करनाल पशुओं के लिए 4इडियट संस्था न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Karnal Animal Lover Family: हरियाणा के जिला करनाल में एक परिवार ऐसा भी है जिसे जानवरों से बहुत प्यार है. ये पूरा परिवार शहर के घायल जानवरों को एंबुलेंस के जरिए अपने घर लाता है और मुफ्त में उनका इलाज करता है, पढ़िए इंसानियत की मिसाल बने इस परिवार की कहनी.