चमचमाते चंडीगढ़ के बीच बसी है ये चरमराती बस्ती, जहां ना पानी ना सीवर, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - बीजेपी
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछले 20 सालों में कई सरकारें आई और कई सरकारें गई. ये स्लम भी चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में स्थित है. यह जगह चंडीगढ़ के मुख्य रैली ग्राउंड से महज 100 मीटर की दूरी पर है. यह वही रैली ग्राउंड है. जहां पर आज तक देश का लगभग हर बड़ा नेता भाषण दे चुका है और विकास के बड़े-बड़े वादे कर चुका है. मगर उसी रैली ग्राउंड से चंद कदमों की दूरी पर रह रहे इन लोगों की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. मगर इन लोगों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. यहां के लोगों का क्या कहना है आप ही सुनिए...
Last Updated : May 19, 2019, 10:14 AM IST