ETV Bharat / state

हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर पहाड़ गिरने के मामले में होगा सख्त एक्शन, मंत्री बोले - जल्द करेंगे कार्रवाई - MOUNTAIN COLLAPSE IN NUH

नूंह से सटे राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पहाड़ दरकने के वीडियो पर मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच हो रही है.

Minister Rao Narbir Singh said will take strict action in case of mountain collapse on Haryana-Rajasthan border in Nuh
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर पहाड़ गिरने के मामले में होगा सख्त एक्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 8:18 PM IST

नूंह : हरियाणा के नूंह में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले दिनों एक पहाड़ के दरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि नूंह में खनन माफियाओं ने विस्फोट कर इस पहाड़ को गिराया है जिसके बाद हज़ारों टन पत्थर राजस्थान सीमा की ओर जा गिरा है. इस पूरे मामले पर अब हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सख्त एक्शन की बात कही है.

पहाड़ गिरने के मामले में होगा एक्शन : उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर रवा गांव के पहाड़ गिरने के मामले को काफी ज्यादा गंभीरता से लिया है. जिले में पहली ग्रीवेंस की बैठक लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में प्रशासन के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. दूसरी तरफ राजस्थान प्रशासन ने भी 6-7 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जिन लोगों ने भी पहाड़ गिराया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पहाड़ गिरने के मामले में होगा एक्शन (Etv Bharat)

पहाड़ गिरने का वीडियो वायरल हो रहा था : आपको बता दें कि तकरीबन चार से पांच दिन पहले सोशल मीडिया पर रवा गांव में पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से साफ कतरा रहे थे. ग्रीवेंस की बैठक को देखते हुए अब आनन-फानन में पहाड़ गिरने के मामले में नूंह प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. दूसरी तरफ उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी अब इस मामले में तलख दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए भी वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है.

नूंह : हरियाणा के नूंह में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले दिनों एक पहाड़ के दरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. आरोप लगाया जा रहा है कि नूंह में खनन माफियाओं ने विस्फोट कर इस पहाड़ को गिराया है जिसके बाद हज़ारों टन पत्थर राजस्थान सीमा की ओर जा गिरा है. इस पूरे मामले पर अब हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने सख्त एक्शन की बात कही है.

पहाड़ गिरने के मामले में होगा एक्शन : उद्योग एवं वाणिज्य, वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने राजस्थान-हरियाणा सीमा पर रवा गांव के पहाड़ गिरने के मामले को काफी ज्यादा गंभीरता से लिया है. जिले में पहली ग्रीवेंस की बैठक लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में प्रशासन के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. दूसरी तरफ राजस्थान प्रशासन ने भी 6-7 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जिन लोगों ने भी पहाड़ गिराया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पहाड़ गिरने के मामले में होगा एक्शन (Etv Bharat)

पहाड़ गिरने का वीडियो वायरल हो रहा था : आपको बता दें कि तकरीबन चार से पांच दिन पहले सोशल मीडिया पर रवा गांव में पहाड़ का बड़ा हिस्सा गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने तो तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन हरियाणा के प्रशासनिक अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से साफ कतरा रहे थे. ग्रीवेंस की बैठक को देखते हुए अब आनन-फानन में पहाड़ गिरने के मामले में नूंह प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. दूसरी तरफ उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी अब इस मामले में तलख दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए भी वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा रहा है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की "बेटी" की आसमान में ऊंची "उड़ान", दिल्ली में मां चला रही डीटीसी बस, परिवार की "उड़नपरी दादी" बना चुकी रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : "अंबेडकर के नाम पर ढोंग कर रही कांग्रेस", हरियाणा CM बोले - बाबा साहेब ने लिखा था कि कांग्रेस ने केवल मुसलमानों की चिंता की

ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.