हरियाणा: महिला ने बीच सड़क जूती और थप्पड़ों से की स्नैचर की पिटाई, वीडियो वायरल - Video of Snatcher beating viral
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के सोनीपत जिले में एक महिला ने एक युवक को बीच सड़क जमकर पीटा. आरोप है कि तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने काम से लौट रही महिला का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दो भाग गये. उसके बाद पकड़े गये आरोपी को वहां मौजूद लोगों और लड़की ने बीच सड़क जमकर (Snatcher Beaten By Woman In Sonipat) पीटा. घटना सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में बने अस्थाई सब्जी मंडी के पास की है. महिला एक फैक्ट्री से काम करके वापस लौट रही थी. महिला और भीड़ द्वारा आरोपी को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया (Video of Snatcher beating viral) है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रिंकू के रूप में हुई है जो कि खेवड़ा गांव सोनीपत का गांव का रहने वाला है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST