यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, दूध की डेयरियों पर मारा छापा - यमुनानगर में दूध डेयरी पर छापेमारी
🎬 Watch Now: Feature Video
यमुनानगर: शुक्रवार को यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग ने दूध की डेयरियों पर छापेमारी (CM Flying raid in Yamunanagar) की. इस दौरान मुख्य रूप से पंजाब डेयरी और अशोका डेयरी पर दूध से बने प्रोडक्ट के सैंपल भरे. शुरुआत में मॉडल टाउन में रेड मार कर वहां से सैंपल लेने के बाद शहर के कैंप इलाके में दूध की डेयरी पर छापेमारी की. यहां से भी टीम ने घी, दूध, गुलाब जामुन, खोया के सैंपल लिए. जिसके बाद शहर के बीचों बीच एक डेयरी पर भी छापेमारी कर वहां से सैंपल लिए. इस रेड के दौरान टीम को कई जगह गंदगी भी मिली. जिस पर सैंपल लेने आए डॉक्टर ने आपति जताई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST