ETV Bharat / state

हरियाणा में लगातार हो रही बारिश, शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड, 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना - RAIN IN HARYANA

हरियाणा में कल से कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है. आज भी 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Rain in Haryana
हरियाणा में बारिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 7:16 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण शनिवार से मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में शनिवार को पूरे दिन बारिश हुई. रविवार को भी 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पानीपत, अंबाला, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद और पंचकूला शामिल हैं. इममें कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. सोमवार से फिर मौसम में बदलाव होगा. तापमान और गिरेगा और शीतलहर चलेगी.

दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी का असर हरियाणा में आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. आगामी 20 दिनों तक शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा होगा. इस बीच कुछ जगहों पर धुंध पड़ सकती है.

बारिश के कारण तापमान में गिरावट: प्रदेश में बादल छाने और बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट हुई है. हालांकि रात के तापमान में हल्का उछाल देखने को मिला है. बारिश के कारण प्रदेश का अधिकतम तापमान 17.9 दर्ज किया गया. करनाल में शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 17.9 दर्ज किया गया है. शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. इनमें रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, नारनौल (महेंद्रगढ़), रोहतक, जींद, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं.

haryana maximum temperature
हरियाणा में अधिकतम तापमान (ETV Bharat)

13 जनवरी से बढ़ेगी और भी ठंड: मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ का कहना है, "13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर फिर से शुरू होगा. इस महीने 20 दिनों तक शीतलहर चलेगी. 13 जनवरी से तापमान में और गिरावट आएगी. साथ ही हवा की रफ्तार भी बढ़ेगी. यह बारिश और ठंडा मौसम गेहूं, सरसों सहित सभी फसलों के लिए बेहद लाभदायक है. रुक-रुक कर बारिश का होना फसल के लिए अच्छा है. इससे फसल अच्छी तरह से बढ़ेगी. सरसों की फलियां अच्छी बनेगी, क्योंकि इस समय बारिश की जरूरत थी. गेहूं में भी बालियां निकलने का समय है. ये बारिश इन फसलों के लिए बरदान है."

AQI पहले से बेहतर:बात अगर एक्यूआई की करें तो प्रदेश की आबोहवा पहले से बेहतर हुई है. रविवार सुबह गुरुग्राम में 273, फरीदाबाद में 127, पंचकूला में 188, रोहतक में 154 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड के कारण प्रदेशवासियों को काफी परेशानी हो रही है. लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बढ़ते ठंड और बदलते मौसम के बीच बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में झमाझम बारिश शुरू, शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड, कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना, 11 जिलों में अलर्ट जारी

चंडीगढ़: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण शनिवार से मौसम ने करवट ली है. प्रदेश में शनिवार को पूरे दिन बारिश हुई. रविवार को भी 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में पानीपत, अंबाला, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, जींद और पंचकूला शामिल हैं. इममें कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. सोमवार से फिर मौसम में बदलाव होगा. तापमान और गिरेगा और शीतलहर चलेगी.

दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी का असर हरियाणा में आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. आगामी 20 दिनों तक शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा होगा. इस बीच कुछ जगहों पर धुंध पड़ सकती है.

बारिश के कारण तापमान में गिरावट: प्रदेश में बादल छाने और बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट हुई है. हालांकि रात के तापमान में हल्का उछाल देखने को मिला है. बारिश के कारण प्रदेश का अधिकतम तापमान 17.9 दर्ज किया गया. करनाल में शनिवार को दिन में अधिकतम तापमान 17.9 दर्ज किया गया है. शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई. इनमें रेवाड़ी, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, नारनौल (महेंद्रगढ़), रोहतक, जींद, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं.

haryana maximum temperature
हरियाणा में अधिकतम तापमान (ETV Bharat)

13 जनवरी से बढ़ेगी और भी ठंड: मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ का कहना है, "13 जनवरी से तेज सर्दी का तीसरा दौर फिर से शुरू होगा. इस महीने 20 दिनों तक शीतलहर चलेगी. 13 जनवरी से तापमान में और गिरावट आएगी. साथ ही हवा की रफ्तार भी बढ़ेगी. यह बारिश और ठंडा मौसम गेहूं, सरसों सहित सभी फसलों के लिए बेहद लाभदायक है. रुक-रुक कर बारिश का होना फसल के लिए अच्छा है. इससे फसल अच्छी तरह से बढ़ेगी. सरसों की फलियां अच्छी बनेगी, क्योंकि इस समय बारिश की जरूरत थी. गेहूं में भी बालियां निकलने का समय है. ये बारिश इन फसलों के लिए बरदान है."

AQI पहले से बेहतर:बात अगर एक्यूआई की करें तो प्रदेश की आबोहवा पहले से बेहतर हुई है. रविवार सुबह गुरुग्राम में 273, फरीदाबाद में 127, पंचकूला में 188, रोहतक में 154 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, शीतलहर चलने से बढ़ी ठंड के कारण प्रदेशवासियों को काफी परेशानी हो रही है. लोग जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बढ़ते ठंड और बदलते मौसम के बीच बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को घर पर रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में झमाझम बारिश शुरू, शीतलहर के साथ बढ़ी ठंड, कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना, 11 जिलों में अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.