पूरे हक के लिए जूझ रही आधी आबादी, हरियाणा में किसी पार्टी ने नहीं दिए महिलाओं को 33% टिकट - महिला आरक्षण पर क्या है पेंच
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनेता हमेशा कहते हैं कि महिलाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए. यहां तक कि देश की दो सबसे बड़ी पार्टियां महिलाओं को संसद में 33% आरक्षण की पक्षधर हैं लेकिन आरक्षण तो छोड़िए राजनीतिक पार्टियां अपने टिकट वितरण कतक में महिलाओं को उनका हक नहीं देतीं.