फूलों की खेती से लाखों में कमाई कर रहे इस गांव के किसान, मात्र एक एकड़ से आप भी कर सकते हैं शुरूआत
🎬 Watch Now: Feature Video
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के बीड सुजरा गांव के किसान पारंपरिक खेती की जगह फूलों की खेती (kurukshetra flowers farming) करते हैं. फूलों की खेती कर इस गांव के किसान पारंपरिक खेती के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं. इस गांव के किसानों की जिंदगी की कहानी भी बड़ी मुश्किलों से भरी है. दरअसल, ये किसान साल 1914 में दिल्ली से स्थानांतरित होकर कुरुक्षेत्र के बीहड़ जंगलों में आकर बसे थे. इन लोगों ने अपनी मेहनत के बल पर इस जंगल को उपजाऊ जमीन में बदल दिया. अब ये गांव हरियाणा के नंबर वन फूल उत्पादक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. इस गांव के फूल पूरे देश में मशहूर हैं. इस खेती में पानी कम लगता है और इससे काफी मुनाफा हुआ. किसान एक एकड़ से साल में लगभग दो से ढाई लाख रुपये आसानी से कमा लेते हैं. इस गांव के लोग सालाना 10 करोड़ रुपये का फूल का व्यापार करते हैं. यहां से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में फूल भेजे जाते हैं.