अभय चौटाला पर क्यों बोले दिग्विजय? ऐलनाबाद के अगले चुनाव में धराशायी हो जायेगा ये 'शेर', सुनिए पूरा इंटरव्यू - दिग्विजय चौटाला बयान अभय चौटाला
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Chautala) अपने चाचा और इनेलो विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) के एक बयान को लेकर उन पर जमकर बरसे. साथ ही उन्होंने अभय चौटाला को अपने क्षेत्र से बाहर निकलकर चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि खुद कहने से कोई शेर नहीं हो जाता. शेर तो लोग बनाते हैं और वह व्याख्या इसलिए देते हैं वह एक राजनेता, एक अच्छी शख्सियत और प्यार से यह व्याख्या देते हैं. इसलिए वे उसे शेर कहते हैं. हालांकि वह शेर नहीं बन जाता. लेकिन अगर कोई खुद ही कहे कि मैं शेर हूं तो उसका कच्चा चिट्ठा निकालना जरूरी हो जाता है.
Last Updated : Nov 9, 2021, 6:37 PM IST