यमुनानगर: जिले में बीएसएफ जवान की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बता दें कि आरोपी ने छेड़खानी करने के साथ ही पीड़ित लड़की को जान से मारने की भी धमकी दी.
जानकारी के मुताबिक आरोपी के परिजनों को जब नाबालिग लड़की की मां शिकायत देने गई तो उन्होंने नाबालिग की मां को भी धमकाया. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक और उसके 3 परिजनों पर पॉक्सो एक्ट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यमुनानगर के एक गांव की महिला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसके पति सीमा सुरक्षा बल में सिपाही के पद पर तैनात हैं. देश की सेवा के लिए अधिकतर समय वह घर से बाहर रहते हैं. घर पर वह और उसकी दो बेटियां हैं. दोनों बेटियां स्कूल में पढ़ती हैं. महिला ने शिकायत में बताया कि कई दिन से गांव का ही एक युवक उसकी बेटियों को स्कूल आते जाते समय रोक कर परेशान करता है.
ये भी पढ़ें: पलवल: नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ मामले में 50 साल का आरोपी गिरफ्तार
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने 13 वर्षीय बड़ी बेटी के साथ छेड़खानी की घटना को 18 फरवरी को अंजाम दिया. जब उसकी बड़ी बेटी गांव में दुकान पर सामान लेने गई तो आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी की और इस दौरान जबरन उसके फोटो भी अपने मोबाइल में खींच लिए और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: भिवानी: मनचले रोज करते थे छेड़छाड़, मना करने पर भाई को भी पीटा, परेशान छात्रा ने घर आकर खा लिया जहर