चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल, गांव मोड़ी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर महिला समेत उसके बेटे ने डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में जहां निगम के जेई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा तो वहीं, दूसरे कर्मचारियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. हमले में घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, झोझू कलां पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. हमले का वीडियो भी सामने आया है.
चोरी और सीनाजोरी: बता दें कि बिजली निगम की टीम चोरी पकड़ने के लिए गांव मोड़ी की एक कॉलोनी में पहुंची तो एक घर में बिजली चोरी की जा रही थी. टीम द्वारा चोरी का वीडियो बनाने पर महिला समेत उसके बेटे ने डंडों से हमला कर दिया. हमले में जेई मिनय कुमार घायल हो गया और दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. टीम द्वारा डायल 112 पर घटना की सूचना दी गई और घायल जेई को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिजली चोरी का मामला: अस्पताल में भर्ती जेई मिनय कुमार ने बताया कि निगम की ओर से उन्हें गांव मौड़ी, बलकार, घसौला व रामनगर में मीटर फॉल्ट व बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं की सूची प्रदान की थी. इसके लिए वे अपनी टीम के साथ गांव मोड़ी में डोर-टू-डोर सूचना दे रहे थे. इसी दौरान मौड़ी में मीटरों की जांच करने के दौरान बिजली चोरी मिली.
अस्पताल में भर्ती जेई: टीम जब चोरी का वीडियो बना रही थी, तो एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर बिजली कर्मचारियों पर डंडों से हमला कर दिया. हमले में जेई मिनय कुमार को चोटें भी आई है. हमले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक महिला द्वारा डंडों से हमला किया जा रहा है. फिलहाल झोझू कलां थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बुरी तरह से भड़के मंत्री राव नरबीर सिंह, बोले - "मैं मंत्री हूं, पुलिस कमिश्नर क्या मेरे से बड़ा है"
ये भी पढ़ें: सेवा मुक्त करने पर भड़के कच्चे कर्मचारी, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, HKRN ऑफिस के बाहर दिया धरना