ETV Bharat / state

यमुनानगर प्रशासन ने की ग्राम सचिव परीक्षा की तैयारियां पूरी, परीक्षा केंद्रों के पास लगेगी धारा 144 - सेक्शन 144 परीक्षा केंद्र

हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लगाने का आदेश जारी किया गया है.

yamunanagar-administration-completes-preparation-for-village-secretary-exam-and-section-144-issued-with-centers
यमुनानगर प्रशासन ने की ग्राम सचिव परीक्षा की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:06 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा को शांति पूर्वक और नकल रहित करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लगाने का आदेश जारी किया गया है.

जिलाधीश मुकुल कुमार ने परीक्षा के बारे में जानकारी दी कि सभी केंद्रों के चारों तरफ परीक्षा अवधि के दौरान 5 या 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने और किसी प्रकार का हथियार लेके चलने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक फोटो स्टेट की दुकानें भी परीक्षा दिनों के दौरान बंद रहेंगी.

उन्होंने यह भी आदेश दिए कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल फोन, ईलेक्ट्रोनिक और कॉम्यूनिकेशन डिवाइस लेकर नहीं जा सकता. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की पूरी तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पुलिस और ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी और सैक्टर मैजिस्ट्रेट की तरप से इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी. आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी.

ये पढ़ें- ईटीवी भारत पर सबसे पहले देखिए लोगों को दी जाने वाली को-वैक्सीन की पहली तस्वीर

बता दें कि हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा दोनों दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और बाद दोपहर सत्र में शाम 3 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. ग्राम सचिव की परीक्षा जिला यमुनानगर में 75 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे.

यमुनानगर: हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा को शांति पूर्वक और नकल रहित करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लगाने का आदेश जारी किया गया है.

जिलाधीश मुकुल कुमार ने परीक्षा के बारे में जानकारी दी कि सभी केंद्रों के चारों तरफ परीक्षा अवधि के दौरान 5 या 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने और किसी प्रकार का हथियार लेके चलने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक फोटो स्टेट की दुकानें भी परीक्षा दिनों के दौरान बंद रहेंगी.

उन्होंने यह भी आदेश दिए कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल फोन, ईलेक्ट्रोनिक और कॉम्यूनिकेशन डिवाइस लेकर नहीं जा सकता. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की पूरी तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पुलिस और ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी और सैक्टर मैजिस्ट्रेट की तरप से इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाएगी. आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी.

ये पढ़ें- ईटीवी भारत पर सबसे पहले देखिए लोगों को दी जाने वाली को-वैक्सीन की पहली तस्वीर

बता दें कि हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 9 और 10 जनवरी को ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा दोनों दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और बाद दोपहर सत्र में शाम 3 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. ग्राम सचिव की परीक्षा जिला यमुनानगर में 75 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 14 हजार से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.