यमुनानगर: रोटरी क्लब जगाधरी और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से रविवार रात रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरों और खुले आसमान के नीचे सोये हुए लोगों को सर्दी में पहनने वाली टोपी, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन बांटे गए.
देर रात रोटरी क्लब और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने ये संयुक्त अभियान चलाया. सर्दी के दिनों में बेसहारा लोग अक्सर सड़कों पर रात गुजारते वक्त बीमार हो जाते हैं और कई बुजुर्ग लोगों की जान भी चली जाती है.
हालांकि सरकार की ओर से ऐसे बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरे उपलब्ध करवाए गए हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग सड़कों पर ही रात गुजारते हैं. वहीं सर्दी को देखते हुए रोटरी क्लब जगाधरी और राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से यमुनानगर में संयुक्त अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: 2021 में लगभग 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन
इसके तहत ऐसे लोगों को सर्दी में पहनने वाली टोपी, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन बांटे गए. हर साल रोटरी क्लब की ओर से जरूरतमंद लोगों को इसी तरह सहायता की जाती है और ऐसे जरूरतमंद लोग इनके इस कार्य की प्रशंसा करते हैं.