यमुनानगर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. मामला पांवटा साहिब नेशनल हाईवे का है, जहां पर बिजली बोर्ड कॉलोनी के सामने एक ट्रक ने एक ऑटो को टक्कर मारी है. इस हादसे में चालक तो बाल-बाल बच गया लेकिन इसमें सवार एक शख्स की मौत हो गई.
जगाधरी के विजयनगर निवासी जितेंद्र कुमार ने थाना क्षेत्रों की पुलिस को शिकायत में बताया कि वो थ्री व्हीलर चलाता है. वो अपने साथी ग्रीन विहार कॉलोनी निवासी रमेश कुमार के साथ शेरपुर मोड छछरौली में किसी काम से थ्री व्हीलर में गए थे.
जब वे काम खत्म कर शेरपुर से जगाधरी की तरफ जा रहे थे तो शाम को बिजली बोर्ड कॉलोनी के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वो और रमेश कुमार थ्री व्हीलर के नीचे दब गए उन दोनों को काफी चोटें आई.
ये भी पढ़ें- भिवानी: लूट के मामले में एक शातिर आरोपी गिरफ्तार
राहगीरों ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान रमेश को मृत घोषित कर दिया और जितेंद्र को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया लेकिन उसके परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए. पुलिस ने रमेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.