यमुनानगर: अपनी मांगों को लेकर गेस्ट टीचर्स आर-पार की लडाई के मूड में नजर आ रहे है. जिसके चलते यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स का प्रदर्शन (guest teachers protest in Yamunanagar) छठे दिन भी लगातार जारी रहा. गेस्ट टीचर्स का कहना है कि शिक्षा मंत्री व अधिकारियों से बातचीत में कुछ सहमति बनी है. लेकिन लिखित में कुछ नहीं मिला और बेसिक सेलेरी को लेकर भी कोई बात नहीं हुई. प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर्स का कहना है कि जब तक लिखित में हमारी मांगे नहीं मान ली जाती तब तक ये धरना जारी रहेगा.
वही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि (Kanwarpal Gurjar on guest teachers protest) उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और डेलीगेशन से बातचीत कर अधिकारियों से भी मिलवाया. वो हर बात से संतुष्ट है, लेकिन उसके बाद भी गेस्ट टीचर धरने पर बैठे हुए है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यूनियन में कुछ लोग सहमत है तो कुछ असहमत है. सरकार नियमों के अंतर्गत काम करती है और नियमों के अंतर्गत ही मदद की जा सकती है. इस तरह रास्ता रोकना गलत है.
बता दें कि शिक्षा मंत्री के गृह जिले में उनके निवास से कुछ दूरी पर हरियाणा के गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हुए है. शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक और बातचीत के बाद भी गेस्ट टीचर्स अपनी मांगों पर लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े है. गेस्ट टीचर्स ने बताया कि सरकार ने कहा था कि मंत्रिमंडल के विस्तार के कारण अभी कुछ बातों पर अधिकारियों से बात होनी है. लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अभी तक सरकार ने बातचीत के लिए नही बुलाया. गेस्ट टीचर्स का कहना है कि अब हम आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स का धरना, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया बातचीत का न्योता
गेस्ट टीचर संजय तोशाम ने कहा कि एक तरफ पूरा देश नया साल जश्न के साथ मनायेगा तो वही गेस्ट टीचर्स अपने परिवार से दूर रहकर सड़कों पर धरना देते हुए नया साल मनायेंगे. उन्होंने कहा कि हर बार सरकार आश्वासन देती है, लेकिन लिखित रूप में कुछ भी नहीं मिला. गेस्ट टीचर्स का कहना है कि हम अपनी मांगों को मनवाकर की यहां से उठेंगे.
जहां एक तरफ गेस्ट टीचर्स अपनी मांगो को लेकर धरने पर है तो वही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने साफ कर दिया है कि नियमों के अंतर्गत जो मदद हो सकती है वो की जाएगी. सरकार की सहानुभूति इनके साथ है और सरकार इनके फेवर में है. कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अधिकारियों से बातचीत करवाई गई. इनकी यूनियन का ही कुछ विवाद है, जिस वजह से यह धरने पर बैठे है कुछ सहमत तो कुछ असहमत है.
हरियाणा में कितने गेस्ट टीचर हैं?
हरियाणा में करीब 14 हजार गेस्ट टीचर हैं. उनका काम और पद तो नियमित अध्यापकों के समान है लेकिन वेतन अलग-अलग. अतिथि अध्यापकों (guest teacher) की सेवाओं को 58 साल कर दिया गया. उन्हें नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर महंगाई भत्ता भी 11 फीसदी दिया जाता है. लेकिन बेसिक बेतन कम है. इसी को लेकर गेस्ट टीचर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हरियाणा में अतिथि अध्यापकों की समस्या
सरकार विधानसभा में इसको लेकर बिल पास कर चुकी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सितंबर में एक कमेटी बनाकर सर्विस रूल (committee on guest teacher in haryana) बनाने का दावा भी किया था. लेकिन अभी तक अतिथि अध्यापकों का सेवा नियम नहीं बना. बिल के जरिए ये तय किया गया था कि गेस्ट टीचर्स को बेसिक के ऊपर नियमित कर्मियों की तरह महंगाई भत्ता मिलेगा. उस समय हरियाणा के पीजीटी गेस्ट को 36 हजार रुपये मिलते थे. जिसके बाद जुलाई 2019 में पांच प्रतिशत बढ़ा दिया गया. पीजीटी गेस्ट टीचर को इस बढ़ोतरी के साथ 37 हजार 800 रुपये मिलने लगे. लेकिन कई विद्यालयों ने मानदेय और डीए में अलग-अलग बढ़ोतरी की. जबकि पीजीटी व टीजीटी-जेबीटी का पद एक ही है. इसी को लेकर गेस्ट टीचर विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन को लेकर बोले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, खुले रहेंगे स्कूल, अभी खतरा नहीं
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP