यमुनानगर: आजाद नगर क्षेत्र में देर रात दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई. झगड़े की तस्वीरें वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किसी रंजिश को लेकर दो गुट के करीब 20 लोग आपस में लड़ रहे हैं. हालांकि इस दौरान किसी के भी पास हथियार नजर नहीं आए. नहीं तो ये मामला गंभीर हो सकता था.
सीसीटीवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी हैं. जिससे आजाद नगर इलाके में अब तक सनसनी फैली हुई है. वहीं यमुनानगर में एक बार फिर खाकी पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यहां अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अगर बात करें पुलिस की तो हाल ही में सिख समुदाय भी पुलिस पर अनुचित कार्रवाई के आरोप लगा रहा है तो वहीं एंबुलेंस कंट्रोल रूम में काम करने वाले डॉक्टर ने भी पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा कैडर के IAS राजेश खुल्लर विश्व बैंक मुख्यालय के कार्यकारी निदेशक नियुक्त
फिलहाल देखना ये होगा कि ये मामला क्या पुलिस तक भी पहुंचेगा. अगर पहुंचता भी है तो क्या पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी. यहां ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दो गुटों में ऐसा झगड़ा हुआ हो. इससे पहले यहां हथियारों से लैस गुटों के भी झगड़े हो चुके हैं और कई लोगों की हत्याओं के मामले में भी सामने आए हैं.