यमुनानगर: 5 सिंतबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन सभी शिक्षकों के लिए बेहद खास होता है. शिक्षक दिवस पर रादौर में सामाजिक संस्था रोटरी क्लब द्वारा शहर के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने जीवन में किया संघष भी सांझा किया.
ये भी पढ़ें- रोहतक: कुएं में मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई पहचान
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में क्लब के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर 12 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सदा ही शिक्षकों का योगदान रहा है, जिसके लिए क्लब द्वारा उन्हें ये सम्मान दिया गया है.