सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में गांव बख्तावरपुर में रेत खनन के लिए योद्धा माइंस कंपनी को टेंडर दिया गया है. बीती 26 सितंबर कंपनी के कर्मचारी पर फायरिंग का मामला सामने आया था. हालांकि गोली कर्मचारी के हाथ में लगी थी और इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, मुरथल थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, योद्धा माइंस नामक कंपनी के आस-पास गांव के कुछ युवक अपना गैंग बनाकर योद्धा माइंस के कर्मचारी और अधिकारियों रप रंगदारी का दबाव बना रहे थे. जिसको लेकर वह बार-बार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था. फायरिंग से पहले भी मारपीट का मामला योद्धा माइंस के कर्मचारियों द्वारा दर्ज करवाया गया था.
बीती 26 सितंबर को विक्की नामक युवक ने योद्धा माइंस के कर्मचारी संजीत को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली उसके हाथ में लग गई. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और वारदात में शामिल मुख्य आरोपी समेत 9 को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीण, सुखविंदर उर्फ टीटू गांव बख्तावरपुर, मनीष रविंद्र गांव मुरथल, अध्यक्ष और राहुल गांव घसौली और विकास निक्कू व रवि गांव टिकोला के रहने वाले शामिल हैं.
एसीपी गोरखपुर राणा ने बताया कि फायरिंग व मारपीट का मामला दर्ज हुआ था. दोनों ही मामलों में उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामला रंगदारी का था या फिर कोई और वजह ये जांच का विषय है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी. पुलिस पता लगाने की कोशिश करेगी कि असल वजह क्या है. फिलहाल पुलिस रंगदारी के मामले से इनकार कर रही है.