सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जिले में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2842 पहुंच गई.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में मंगलवार शाम तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 27 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामलों के जुड़ाव से अब जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2842 हो गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने ये जानकारी दी.
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों में 7 महिला मरीज भी शामिल हैं. नए मामले जिला के दोनों क्षेत्रों शहरी और ग्रामीण में मिले हैं. नए पॉजिटिव मामलों में सर्वाधिक मामले जुआं गांव में मिले हैं.
शहरी क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त पूनिया ने बताया कि सेक्टर-15 में एक संक्रमित मरीज, ऋषि नगर में एक, अनूप नगर में एक, सेक्टर-14 में एक व सहारा कॉलोनी में एक तथा सिपेट मुरथल में एक और वार्ड-17 के तहत बलराज नगर में एक मरीज मिला है.
ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जुआं गांव में ही आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. साथ ही बढ़मलिक में तीन मरीज, बरोदा में एक और जठेड़ी में एक संक्रमित व्यक्ति मिला है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के सात नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना से 2 मरीजों की मौत, 38 नए केस आए सामने