सोनीपत: हरियाणा के जिले सोनीपत में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (Sonipat Bank loot) से लाखों की लूट का मामला सामने आया है. दो बदमाश पिस्तौल और चाकू की नोक पर बैंक में घुसे और करीब 8 से 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.
मामला मॉडल टाउन स्थित पीएनबी बैंक (punjab national bank robbery) का है. जहां दिनदहाड़े दो बदमाशों ने 8 से 10 लाख की लूट को अंजाम दिया. वारदात के बाद बैंक में मौजूद ग्राहक सहमे हुए हैं. वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़िए: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानें कैसे लगाते थे लोगों को चूना
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हंसराज ने बताया कि बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर दो युवक बैंक में पहुंचे थे और उन्होंने यहां पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है. बैंक कर्मचारियों के मुताबिक 8 से 10 लाख की लूट की गई है. नाकाबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़िए: VIDEO: हरियाणा में चोरी के आरोप में दो युवकों को ट्रैक्टर से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल