Sonipat Crime News: सोनीपत में महिला के साथ अश्लील बातें और 20 लाख रुपये की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन की रिमांड - Sonepat Crime News
Sonipat Crime News: सोनीपत में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि व्यक्ति ने फोन पर महिला के साथ अश्लील बातें की है और प्लॉट देने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी भी की है. आरोपी कांग्रेस पार्टी का नेता बताया जा रहा है.
Published : Sep 24, 2023, 5:52 PM IST
|Updated : Sep 24, 2023, 7:27 PM IST
सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में सेक्टर-27 थाना पुलिस ने कर्मबीर फरमाना नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी फरमाना गांव सोनीपत का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोप है कि व्यक्ति ने महिला के साथ फोन पर अश्लील बातें की है और प्लॉट देने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी भी की है. जानकारी मिली है कि आरोपी कर्मबीर फरमाना पूर्व में राजीव गांधी पंचायती प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी रह चुका है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: सोनीपत की महिला ने बेटा-बेटी के साथ किया सुसाइड, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत नाजुक
पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि फरमाना गांव सोनीपत निवासी कर्मबीर ने उसके साथ फोन पर अश्लील बातें की हैं. उसे प्लॉट दिलाने के नाम पर कर्मबीर ने 20 लाख रुपये की ठगी भी की है. शिकायत के आधार पर सेक्टर-27 थाना पुलिस ने आरोपी कर्मबीर को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी कर्मबीर फरमाना पर हुडा विभाग में कई अवैध प्लॉट काटने के केस भी दर्ज हैं. अभी तक सामने आया है कि आरोपी कर्मबीर पर पांच ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए सेक्टर-27 थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दहिया ने बताया कि सोनीपत की एक महिला ने शिकायत दी थी कि सोनीपत के गांव फरमाना निवासी कर्मबीर फरमाना ने उसके साथ अश्लील बातें की हैं.
इसके अलावा, प्लॉट दिलवाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी भी की है. केस 4 महीने में दर्ज किया गया है. आरोपी कर्मबीर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. आरोपी पर पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं. अवैध प्लॉट काटने का भी केस दर्ज है.