ETV Bharat / state

सोनीपत में रामनवमी पर बवाल: शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर फहराया दूसरे धर्म का झंडा, सुरक्षा कड़ी

सोनीपत जिले के खरखौदा में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकालने के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने एक धर्म स्थल पर दूसरे धर्म का झंडा फहरा दिया, जिसके बाद इलाके में (Police force deployed in Kharkhoda Sonipat) तनावपूर्ण हालात बन गए.

Police force deployed in Kharkhoda Sonipat
सोनीपत के खरखोदा में तनाव के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 3:18 PM IST

खरखोदा में भारी पुलिस फोर्स तैनात, 5 लोगों को हिरासत में लिया.

सोनीपत: खरखौदा में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान बने तनावपूर्ण हालात के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. असामाजिक तत्वों ने शोभा यात्रा के दौरान धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद खरखौदा पुलिस थाना सोनीपत ने गुरुवार को 5 लोगों को हिरासत में लिया. खरखौदा इलाके में शुक्रवार को भी पुलिस बल तैनात किया गया. सोनीपत प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने तक क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम राम नवमी पर खरखौदा में शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने एक धर्म स्थल में जबरन घुसकर वहां दूसरे धर्म का झंडा फहरा दिया और धर्म विशेष को लेकर नारेबाजी की गई. इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात बन गए. सोनीपत पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया.

Police force deployed in Kharkhoda Sonipat Tension on Ram Navami in Sonipat latest news Kharkhoda Police Station Sonipat
खरखोदा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस बल.

​पढ़ें : स्कूली ड्रेस पहनकर न आने पर अध्यापक ने छात्र को डांटा तो छात्र ने टीचर को जमकर पीटा

खरखौदा इलाके में फिलहाल शांति का माहौल है, लेकिन एहतियातन पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जिससे इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे और असामाजिक तत्व हिंसा न फैला सके. गौरतलब है कि इस बार नवरात्रि और रमजान साथ-साथ आए और दोनों धर्मों के लोगों ने इनका अच्छे से स्वागत किया, लेकिन सोनीपत के खरखौदा इलाके में असामाजिक तत्वों ने इस सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हालात बिगड़ने से पहले ही स्थिति को संभाल लिया.

​पढ़ें : सोनीपत में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर लगाने पर FIR, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

खरखौदा थाना इलाके में तनावपूर्ण हालात की जानकारी देते हुए एसीपी लॉ एंड ऑर्डर विपिन कादियान ने बताया कि कल रामनवमी के दिन कुछ युवकों ने दूसरे धर्म स्थल पर धार्मिक झंडा लहरा दिया था. इस पूरे मामले में खरखौदा पुलिस थाना सोनीपत में मुकदमा दर्ज कर लिया है और 5 युवकों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

खरखोदा में भारी पुलिस फोर्स तैनात, 5 लोगों को हिरासत में लिया.

सोनीपत: खरखौदा में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान बने तनावपूर्ण हालात के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. असामाजिक तत्वों ने शोभा यात्रा के दौरान धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद खरखौदा पुलिस थाना सोनीपत ने गुरुवार को 5 लोगों को हिरासत में लिया. खरखौदा इलाके में शुक्रवार को भी पुलिस बल तैनात किया गया. सोनीपत प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने तक क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम राम नवमी पर खरखौदा में शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने एक धर्म स्थल में जबरन घुसकर वहां दूसरे धर्म का झंडा फहरा दिया और धर्म विशेष को लेकर नारेबाजी की गई. इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात बन गए. सोनीपत पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया.

Police force deployed in Kharkhoda Sonipat Tension on Ram Navami in Sonipat latest news Kharkhoda Police Station Sonipat
खरखोदा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात पुलिस बल.

​पढ़ें : स्कूली ड्रेस पहनकर न आने पर अध्यापक ने छात्र को डांटा तो छात्र ने टीचर को जमकर पीटा

खरखौदा इलाके में फिलहाल शांति का माहौल है, लेकिन एहतियातन पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जिससे इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे और असामाजिक तत्व हिंसा न फैला सके. गौरतलब है कि इस बार नवरात्रि और रमजान साथ-साथ आए और दोनों धर्मों के लोगों ने इनका अच्छे से स्वागत किया, लेकिन सोनीपत के खरखौदा इलाके में असामाजिक तत्वों ने इस सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हालात बिगड़ने से पहले ही स्थिति को संभाल लिया.

​पढ़ें : सोनीपत में 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के पोस्टर लगाने पर FIR, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

खरखौदा थाना इलाके में तनावपूर्ण हालात की जानकारी देते हुए एसीपी लॉ एंड ऑर्डर विपिन कादियान ने बताया कि कल रामनवमी के दिन कुछ युवकों ने दूसरे धर्म स्थल पर धार्मिक झंडा लहरा दिया था. इस पूरे मामले में खरखौदा पुलिस थाना सोनीपत में मुकदमा दर्ज कर लिया है और 5 युवकों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.