सोनीपत: बरसात के दिनों में जलभराव को रोकने के लिए गन्नौर नगरपालिका की बैठक हुई. विधायक निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में नगर पालिका की बैठक संपन्न हुई है. इस बैठक में बरसात से पहले शहर में नालों की सफाई को लेकर प्रमुख चर्चा की गई.
बता दें कि गांधी नगर पार्क का निर्माण कार्य जल्द करवाने पर बात की गई है. विधायक निर्मल चौधरी ने निर्देश दिए कि नगर पालिका गन्नौर के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र में बरसात से पहले ही नालों और सीवरों की सफाई का कार्य पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम में नगर में पानी का जमावड़ा की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में आम जनमानस को पानी निकासी को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों और संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने गन्नौर शहर के विकास, मांगों और आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि गन्नौर शहर में लोगों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी. विधायक चौधरी ने गन्नौर शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां जरूरत है, वहां स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाएगी. उन्होंने कहा कि नई स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए भी टेंडर जल्द निकाला जाएगा.
ये भी जानें-दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर जताई आपत्ति, कोरोना को लेकर कही ये बड़ी बात
उन्होंने गांधी नगर की निर्माणाधीन पार्क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए. साथ ही नगर के अन्य पार्कों की सफाई और आवश्कताओं को भी पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने गांधी नगर की ओर श्मशान घाट के निर्माण के लिए जल्द टेंडर पास करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विभिन्न वार्डों में बनाई जाने वाली गलियों के निर्माण को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.