ETV Bharat / state

मोहनलाल बडौली रेप मामले में बड़ा खुलासा, गवाह बोली- रेप होता तो मैं चिल्लाती, पैसों के लिए दर्ज करवाया केस - MOHANLAL BADOLI RAPE CASE UPDATE

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. गवाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया कि पूरा मामला झूठा है.

Haryana BJP President Mohanlal Badoli Rape Case Update Witness said false allegations were made for money
मोहनलाल बडौली रेप में बड़ा खुलासा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 9:39 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 10:24 PM IST

पंचकूला : हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. रेप केस की गवाह ने आज खुद मीडिया के सामने आकर पंचकूला में प्रेस कांफ्रेंस की और कई सनसनीखेज खुलासे किए.

रेप केस की गवाह ने की प्रेस कांफ्रेंस : हिमाचल प्रदेश के कसौली में दर्ज किए गए रेप केस की पीड़िता ने जिस लड़की को पूरे केस में गवाह बनाया है. आज उसने पंचकूला में प्रेस कांफ्रेंस की और पूरे मामले में अहम खुलासा किया. रेप पीड़िता की सहेली ने बताया कि वो कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी. ना तो वो मोहनलाल बडौली से मिली थी और ना ही वो उन्हें जानती है.

मोहनलाल बडौली रेप में बड़ा खुलासा (Etv Bharat)

"रेप होता तो चिल्लाती" : गवाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उसे तो बाद में पता चला कि उसे रेप केस में गवाह बनाया गया है. जबकि रेप तो हुआ ही नहीं. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता ने ये सबकुछ पैसों के लिए किया है. साथ ही रेप पीड़िता के बॉस को चेयरमैनशिप की टिकट भी मिलेगी. रेप पीड़िता की सहेली ने बोलते हुए कहा कि अगर इतने बड़े होटल में रेप होता तो क्या वो चिल्लाती नहीं. इतने बड़े होटल में कोई तो सुनता. किसी ने क्यों नहीं सुना, अगर रेप हुआ है तो.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "मोहनलाल बडौली पर FIR के पीछे मनोहर लाल खट्टर", शमशेर गोगी बोले- मोदी,शाह जिसको चाहे रगड़ दें

ये भी पढ़ें : हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की FIR, हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर भी केस दर्ज

ये भी पढ़ें : "पप्पू अब पापा बन चुका है", राहुल गांधी पर बोले कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी

पंचकूला : हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल रेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है. रेप केस की गवाह ने आज खुद मीडिया के सामने आकर पंचकूला में प्रेस कांफ्रेंस की और कई सनसनीखेज खुलासे किए.

रेप केस की गवाह ने की प्रेस कांफ्रेंस : हिमाचल प्रदेश के कसौली में दर्ज किए गए रेप केस की पीड़िता ने जिस लड़की को पूरे केस में गवाह बनाया है. आज उसने पंचकूला में प्रेस कांफ्रेंस की और पूरे मामले में अहम खुलासा किया. रेप पीड़िता की सहेली ने बताया कि वो कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी. ना तो वो मोहनलाल बडौली से मिली थी और ना ही वो उन्हें जानती है.

मोहनलाल बडौली रेप में बड़ा खुलासा (Etv Bharat)

"रेप होता तो चिल्लाती" : गवाह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उसे तो बाद में पता चला कि उसे रेप केस में गवाह बनाया गया है. जबकि रेप तो हुआ ही नहीं. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़िता ने ये सबकुछ पैसों के लिए किया है. साथ ही रेप पीड़िता के बॉस को चेयरमैनशिप की टिकट भी मिलेगी. रेप पीड़िता की सहेली ने बोलते हुए कहा कि अगर इतने बड़े होटल में रेप होता तो क्या वो चिल्लाती नहीं. इतने बड़े होटल में कोई तो सुनता. किसी ने क्यों नहीं सुना, अगर रेप हुआ है तो.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "मोहनलाल बडौली पर FIR के पीछे मनोहर लाल खट्टर", शमशेर गोगी बोले- मोदी,शाह जिसको चाहे रगड़ दें

ये भी पढ़ें : हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की FIR, हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर भी केस दर्ज

ये भी पढ़ें : "पप्पू अब पापा बन चुका है", राहुल गांधी पर बोले कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी

Last Updated : Jan 15, 2025, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.