ETV Bharat / state

नूंह में हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पकड़ा, स्कॉर्पियो जब्त - FIGHT AGAINST DRUGS

नूंह पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर 2 मामले में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

DRUG SMUGGLING IN HARYANA
नूंह में हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 10:05 PM IST

नूंहः हरियाणा सरकार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नूंह जिले के तावडू सीआईए टीम ने गश्ती के दौरान सोहना मार्ग से तीन नशा तस्करों को मादक पदार्थ हेरोइन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी के सहित दबोचा है. इनके पास से 1210 ग्राम मादक पदार्थ मिला है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई गई है. पकड़े गये नशा तस्करों के खिलाफ रोजका मेव थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली सफलताः फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजायब ने बताया कि अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम ने गस्त के दौरान नूंह सोहना मार्ग कंवरसीका बस स्टैंड पर मौजूद थी. उसी दौरान सूचना मिली कि मुमताज उर्फ सिनम पुत्र उमरदीन निवासी रेहना, आसिफ पुत्र आस मोहम्मद निवासी शाहपुर नंगली थाना सदर नूंह और आजाद पुत्र शाहिद निवासी रहपवा थाना पिनंगवा नशीले पदार्थों कीे तस्करी में संलिप्त है. तीनों स्कॉर्पियो कार में सवार होकर सोहना की ओर से नशीला पदार्थ लेकर आएंगे.

रोजका मोड़ पर पुलिस ने कर रखी थी नाकेबंदीः सूचना के मुताबिक पुलिस ने सोहना रोड रोजका मोड़ पर नाकाबंदी कर दी. कुछ देर बाद सोहना की ओर से स्कॉर्पियो कार आई. वाहन चालक ने सामने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान मुमताज निवासी रहना, आसिफ निवासी शाहपुर नांगली और आजाद निवासी रहपवा के रूप में कराई.

पॉलिथीन में रखा गया था मादक पदार्थः सीआईए प्रभारी ने बताया कि "वाहन की तलाशी लेने पर कार हैंड ब्रेक के नीचे एक पॉलिथीन मिली, जिसमें बरामद पदार्थ की पुष्टि हेरोइन के रूप में हुई. इसका कुल वजन 1 किलो 210 ग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपए तक है." उन्होंने बताया कि जिले में नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है. पहली बार नशा तस्करों से इतनी बडी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है. थाना रोजका मेव पुलिस ने इस संदर्भ में तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है."

नूंह सदर थाना क्षेत्र से स्मैक से साथ एक तस्कर गिरफ्तारः वहीं अतिरिक्त अपराध जांच शाखा नूंह की टीम ने नूंह सदर थाना एरिया से एक नशा तस्कर को 101 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ नूंह सदर थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः तावडू में 56 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 2 कई आपराधिक मामलों में नामजद - GANJA SMUGGLERS ARRESTED

नूंहः हरियाणा सरकार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में नूंह जिले के तावडू सीआईए टीम ने गश्ती के दौरान सोहना मार्ग से तीन नशा तस्करों को मादक पदार्थ हेरोइन और एक स्कॉर्पियो गाड़ी के सहित दबोचा है. इनके पास से 1210 ग्राम मादक पदार्थ मिला है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई गई है. पकड़े गये नशा तस्करों के खिलाफ रोजका मेव थाने में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली सफलताः फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजायब ने बताया कि अपराध की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम ने गस्त के दौरान नूंह सोहना मार्ग कंवरसीका बस स्टैंड पर मौजूद थी. उसी दौरान सूचना मिली कि मुमताज उर्फ सिनम पुत्र उमरदीन निवासी रेहना, आसिफ पुत्र आस मोहम्मद निवासी शाहपुर नंगली थाना सदर नूंह और आजाद पुत्र शाहिद निवासी रहपवा थाना पिनंगवा नशीले पदार्थों कीे तस्करी में संलिप्त है. तीनों स्कॉर्पियो कार में सवार होकर सोहना की ओर से नशीला पदार्थ लेकर आएंगे.

रोजका मोड़ पर पुलिस ने कर रखी थी नाकेबंदीः सूचना के मुताबिक पुलिस ने सोहना रोड रोजका मोड़ पर नाकाबंदी कर दी. कुछ देर बाद सोहना की ओर से स्कॉर्पियो कार आई. वाहन चालक ने सामने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान मुमताज निवासी रहना, आसिफ निवासी शाहपुर नांगली और आजाद निवासी रहपवा के रूप में कराई.

पॉलिथीन में रखा गया था मादक पदार्थः सीआईए प्रभारी ने बताया कि "वाहन की तलाशी लेने पर कार हैंड ब्रेक के नीचे एक पॉलिथीन मिली, जिसमें बरामद पदार्थ की पुष्टि हेरोइन के रूप में हुई. इसका कुल वजन 1 किलो 210 ग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपए तक है." उन्होंने बताया कि जिले में नशे पर रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है. पहली बार नशा तस्करों से इतनी बडी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया है. थाना रोजका मेव पुलिस ने इस संदर्भ में तीनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है."

नूंह सदर थाना क्षेत्र से स्मैक से साथ एक तस्कर गिरफ्तारः वहीं अतिरिक्त अपराध जांच शाखा नूंह की टीम ने नूंह सदर थाना एरिया से एक नशा तस्कर को 101 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ नूंह सदर थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः तावडू में 56 किलो गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, 2 कई आपराधिक मामलों में नामजद - GANJA SMUGGLERS ARRESTED
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.