ETV Bharat / state

सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने किया गढ़ी कलां फ्लाईओवर का शुभारंभ

सांसद रमेश कौशिक और विधायक निर्मल चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर गढ़ी कलां फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मार्ग का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग को प्रारंभ करवाया.

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:18 PM IST

MP Ramesh Kaushik launches Garhi Kalan flyover
सांसद रमेश कौशिक ने किया गढ़ी कलां फ्लाईओवर का शुभारंभ

सोनीपत: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर गढ़ी कलां फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सांसद रमेश कौशिक और विधायक निर्मल चौधरी ने मार्ग का शुभारंभ किया. उन्होंने चंडीगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग को प्रारंभ करवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग की दिशा में भी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि निरंकारी संत समागम के समक्ष गढ़ी कलां फ्लाईओवर का एक तरफ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद इसे आम जन के लिए खोल दिया गया है. इससे लोगों की यात्रा सुगम होगी और उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी.

रमेश कौशिक ने कहा कि इससे दिल्ली और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर यात्रियों को अत्यधिक सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुकरबा चौक दिल्ली तक इस मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है.

विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दर्जन से अधिक आरओबी और आरयूबी बनाए जाएंगे. सबसे पहला आरओबी गन्नौर की सीमा में पूरा होने जा रहा है. जिसका एक तरफ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. दूसरी तरफ का भी निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. जिसे कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों की सरकार को चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिया तो 20 को हरियाणा सील कर देंगे

सांसद रमेश कौशिक और विधायक निर्मल चौधरी ने गढ़ी कलां फ्लाईओवर के दूसरी ओर के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस अवसर पर रामकुमार धनखड़ और अश्विनी कौशिक और एनएचएआई के अधिकारीगण मौजूद रहे.

सोनीपत: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर गढ़ी कलां फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सांसद रमेश कौशिक और विधायक निर्मल चौधरी ने मार्ग का शुभारंभ किया. उन्होंने चंडीगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग को प्रारंभ करवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग की दिशा में भी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि निरंकारी संत समागम के समक्ष गढ़ी कलां फ्लाईओवर का एक तरफ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद इसे आम जन के लिए खोल दिया गया है. इससे लोगों की यात्रा सुगम होगी और उन्हें जाम से मुक्ति मिलेगी.

रमेश कौशिक ने कहा कि इससे दिल्ली और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर यात्रियों को अत्यधिक सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुकरबा चौक दिल्ली तक इस मार्ग का चौड़ीकरण किया गया है.

विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दर्जन से अधिक आरओबी और आरयूबी बनाए जाएंगे. सबसे पहला आरओबी गन्नौर की सीमा में पूरा होने जा रहा है. जिसका एक तरफ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. दूसरी तरफ का भी निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है. जिसे कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: किसानों की सरकार को चेतावनी, अध्यादेश वापस नहीं लिया तो 20 को हरियाणा सील कर देंगे

सांसद रमेश कौशिक और विधायक निर्मल चौधरी ने गढ़ी कलां फ्लाईओवर के दूसरी ओर के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस अवसर पर रामकुमार धनखड़ और अश्विनी कौशिक और एनएचएआई के अधिकारीगण मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.