सोनीपत: गोहाना के अग्रवाल धर्मशाला में शहीद लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई. जिसमें शहर के दुकानदार, व्यापारी, सामाजिक संगठन शामिल हुए. शहीद लाला लाजपत राय की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर उनको याद किया गया.
गोहाना में मनाई गई शहीद लाला लाजपत राय की जयंती
संगठन के लोगों ने कहा कि पहली बार गोहाना में लाला लाजपत राय की जयंती मनाई जा रही है. इससे पहले लाला लाजपत राय की जयंती गोहाना में नहीं मनाई गई है. शहीद लाला लाजपत राय की जयंती में मुख्य अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने शिरकत की.
ये भी पढ़िए: अनुराग ठाकुर के बयान पर सुरजेवाला का पलटवार, कहा- देश के बेरोज़गारों को, काम दो सारों को
वहीं व्यापार मंडल गोहाना के प्रधान विनोद जैन ने कहा गोहाना में पहली बार शहीद अमर लाला लाजपत राय की जयंती मनाई जा रही है. उन्हें इसकी खुशी है और इससे पहले किसी ने भी गोहाना में लाला लाजपत राय की जयंती नहीं मनाई. व्यापार मंडल और अग्रवाल महासभा के साथ मिलकर छोटा सा प्रयास किया गया हैऔर आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे.