सोनीपत: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के सामने कुछ बच्चे खेल रहे थे. एक 9 साल का बच्चा पहले पानी में खेलते हुए पास में बने खंभे से जा लगता है जिसके बाद उसको करंट लग जाता है और वो खंभे से चिपक जाता है.
इस दौरान बाकी बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आते हैं और किसी तरह उस बच्चे को खंभे से अलग करते हैं. इस दौरान कई और लोगों को भी करंट के झटके लगे. ये गन्नौर के महादेव नगर की घटना है.
ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं बच्चे को बचा रही एक महिला भी करंट की चपेट में आई है. बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.