सोनीपत: देश में में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं सब्जी और फलों के बढ़ते दामों ने भी मिडिल क्लास फैमिली के लिए और ज्यादा मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गरीब आदमी के लिए सब्जियां खरीद पाना और मुश्किल होता जा रहा है. सब्जियों की बढ़ती कीमत के चलते सब्जी मंडियों में ग्राहकों की भीड़ कम हो गई है. जहां मंडियों में बाकी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं. वहीं दूसरी तरफ नींबू की कीमत (lemon price in sonipat) 300 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है.
पहले ही सरकार ने पेट्रोल-डीजल-गैस-तेल के दामों में बढ़ोतरी कर रखी थी, लेकिन अब फल-सब्जियों में तोरी, टिंडा, टमाटर, गोबी, आलू समेत करीब-करीब सभी सब्जियों पर 20 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दाम बढ़े हुए हैं, जबकि नींबू ने तो इस भीषण गर्मी में सभी फलों को पीछे छोड़ रखा है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक नींबू की कीमत 10 रुपये हो गई है. जहां पिछले महीने सब्जी मंडी में नींबू के भाव 90 से 110 रुपय किलो होते थे वहीं आज नींबू के भाव 250 से 300 रुपय किलो तक पहुंच गए हैं.
सोनीपत सब्जी मंडी में बढ़ती कीमतों के चलते लोग कम दिखने लगे हैं. जिसके चलते सब्जी बेचने वाले दुकानदार भी परेशान हैं. सब्जी विक्रेता मोहनलाल ने बताया कि फिलहाल ग्राहकों को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. उन्होंने बताया कि थोक में सब्जियों के दाम पर ज्यादा असर नहीं पड़ता, लेकिन रिटेल में सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं. पेट्रोल-डीजल थोड़ा सा भी महंगा होने पर रिटेल व्यापारी दाम बढ़ा देते हैं, इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन का भी खर्चा ज्यादा हो जाता है.
बता दें कि पिछले एक महीने में महंगाई तेजी से बढ़ी है. इस दौरान खाने-पीने की चीजें, जैसे- आटा, चावल, घी, दूध के साथ पेट्राेल-डीजल, रसाेई गैस के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. महंगाई से त्रस्त आम आदमी काे फिलहाल राहत की उम्मीद मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मंडी से जितने तरह के खाद्यान का काराेबार हाेता है, सभी की कीमतें बढ़ती चली जा रही हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP