पानीपत : हरियाणा के पानीपत के तहसील कैंप स्थित सरकारी स्कूल के क्लासरूम में 11वीं की छात्रा ने अचानक से जहर निगल लिया जिसके बाद उसके मुंह से झाग निकलने लगा. छात्रा की हालत देख स्कूल में हड़कंप मच गया और बच्ची को फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बच्ची ने ज़हर निगला : मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के तहसील कैंप के सरकारी स्कूल में रोजाना की तरह स्कूल की क्लासें चल रही थी और बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. क्लासों में पढ़ाई चल रही थी, तभी अचानक से 11वीं क्लास की एक छात्रा की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी.
स्कूल में मचा हड़कंप : बच्ची ने क्लास में पढ़ाई के दौरान उल्टियां शुरू कर दी. बच्ची की हालत देख बाकी बच्चे और टीचर चौंक गई. इसके बाद उसने स्कूल के स्टाफ को इसकी जानकारी दी और बच्ची को संभाला. इसके बाद आनन-फानन में दौड़ते-भागते बच्ची को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद बच्ची की डॉक्टरों ने जांच की और बताया कि बच्ची ने कोई जहरीला पदार्थ निगला है. इसके बाद बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया.
बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी : स्कूल के स्टाफ ने घटना की जानकारी परिजनों को भी दी जिसके बाद छात्रा के परिजन भी भागते-भागते अस्पताल पहुंचे. छात्रा फिलहाल बात करने की हालत में नहीं है. बच्ची को आईसीयू में रखा गया है जहां पर डॉक्टरों की टीम उसकी मॉनिटरिंग कर रही है. बच्ची ने आखिरकार जहर कैसे निगल लिया, ये एक बड़ा सवाल है. साथ ही ये भी सवाल है कि क्या उसने ज़हर जानबूझ कर निगला या गलती से कोई ऐसा पदार्थ खा लिया जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ गई.
शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा ? : पानीपत के शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें 11वीं की छात्रा के ज़हर खाने की जानकारी दी. फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन
ये भी पढ़ें : हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा"! बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान
ये भी पढ़ें : "ओ बंदर कल आना...", हरियाणा के मेवात में बंदरों का आतंक, बच्चों-महिलाओं को काट रहे