सोनीपत: देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel price) में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. कई शहरों में तो पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर चुका है. तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक (Jagbir Malik Congress MLA) ने भारत सरकार पर निशाना साधा. गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि आज पेट्रोल के दाम भारत में आसमान छू रहे हैं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि इस मामले में मौजूदा भारत सरकार से अच्छा तो पाकिस्तान का प्रधानमंत्री हैं. जो किसानों के लिए 41 रुपये सस्ता डीजल उपलब्ध करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में जो महंगाई बढ़ी हुई है वो मौजूदा सरकार की वजह से है. पेट्रोल पर लगातार डबल टैक्स लगाया जा रहा है. गरीब आदमी महंगाई की मार झेल रहा है. बड़े उद्योगपति देश छोड़कर भाग गए. उनकी भरपाई करने के लिए लगातार पेट्रोल के दाम सरकार बढ़ा रही है.
जगबीर मलिक ने दावा किया कि पेट्रोल और डीजल की महंगाई सरकार को लेकर डूबेगी. बता दें कि हरियाणा में पेट्रोल 95.60 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.96 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है. गोहाना कांग्रेस विधायक ने आगामी पंचायत चुनाव, नगर परिषद और अन्य चुनाव पर कहा कि एम्स के डॉक्टर ने कोरोना की तीसरी लहर के संकेत दिए गए हैं. ऐसे में जो चुनाव होने हैं वो आगे भी कराए जा सकते हैं.
जगबीर मलिक ने यूपी के अंदर पंचायती चुनाव का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो हजार से ज्यादा शिक्षकों की मौत हो गई थी. अन्य वोटरों की कितनी मौत हुई है उसका कोई पता नहीं. उत्तर प्रदेश में अंतिम संस्कार करने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी. ये सब चुनाव का नतीजा था. बता दें कि कांग्रेस के 3 विधायकों ने गोहाना के विधायक जगबीर मलिक के निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरोदा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इंदु राज नरवाल, खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि और गोहाना के विधायक जगबीर मलिक मौजूद रहे.