सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में इन दिनों जोश और उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव में हरियाणा के लाल पैरा-पावरलिफ्टर स्टार सुधीर (haryana Para Powerlifting player sudhir) ने चार चांद लगा दिया है. सुधीर के घर में भी सभी खुशी से उत्साहित नजर आ रहे है. सुधीर की मां और चाचा समेत पूरे गांव में बस सुधीर के आने का इंतजार है. सुधीर की मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उनके लाल ने पूरे कुनबे का नाम रौशन किया है, वह अपने बेटे के आने पर भव्य तरीके से स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
सुधीर के चाचा सूरज भान भी काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि जब सुधीर लौटेगा तो वह खुद अपने बेटे को दिल्ली लेने जाएंगे. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने स्वर्ण पदक (Sudhir Wins Gold In Para Powerlifting) जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है. न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरा देश सुधीर पर गर्व महसूस कर रहा है. सोनीपत के लाठ गांव के रहने वाले सुधीर ने अपने गांव को एक नायाब तोहफा दिया है, जिसे हर कोई याद रखना चाहता है.
इससे पहले 2014 में पावरलिफ्टर सकिना खातून ने कांस्य पदक जीता था. सुधीर ने पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 212 किलो वजन उठाकर एक स्वर्णिम इतिहास बनाया है. वहीं, भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा पदक दिलाया है. श्रीशंकर ने मेन्स लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ रजत पदक हासिल किया. इसी के साथ श्रीशंकर राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बन गए हैं.
इससे पहले महिलाओं में पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और प्रज्यूषा मलाइखल पदक जीत चुकी हैं. अंजू बॉबी ने 2002 राष्ट्रमंडल खेलों में लॉन्ग जंप में कांस्य और प्रज्यूषा ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था. वहीं, पुरुषों में सुरेश बाबू ने 1978 राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था. यह लॉन्ग जंप में भारत के लिए प्रज्यूषा के बाद दूसरा रजत पदक है.
यह भी पढ़ें-पैरा-पावरलिफ्टर सुधीर ने भारत के लिए जीता छठा स्वर्ण, लॉन्ग जंप में श्रीशंकर को रजत