सोनीपत/गोहाना: केंद्र सरकार ने देश की 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500-500 रुपये की पहली किस्त भेज दी है. जिसके बाद से बैंकों के बाहर रुपये लेने के लिए काफी भीड़ लग गई थी. अगर बात गोहाना की करें तो यहां भी बैंक के बाहर काफी भीड़ देखने को मिल रही थी. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद अब गोहाना एसडीएम ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सोशल डिस्टेंस बनाए जाना उनकी जिम्मेवारी है. पेंशन और रुपये निकालने आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए ही रुपये देने होंगे.
ये भी पढ़िए: गोहाना: बैंक के आगे लाइन लगाकर सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां
वहीं गोहाना एसडीएम ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पैसे निकालने जब वो बैंक जाए तो अपनी सेहत की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंस जरूर बनाए रखें. ऐसा करके वो ना खुद को बल्कि देश को सुरक्षित रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जबतक बहुत जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें.
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है, जबकि प्रदेश में 134 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. वहीं हरियाणा में अबतक कुल 18 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.