हैदराबाद: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के डेटिंग अफवाहें काफी तेज हैं हालांकि दोनों इस बारे में बात करने से पीछे हटते हैं. लेकिन पैपराजी और फैंस कहीं ना कहीं उन्हें स्पॉट कर ही लेते हैं. अब हाल ही में रश्मिका और विजय लंच डेट पर गए जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिससे उनके डेटिंग की अफवाहों को और हवा मिल गई. दोनों को लंच डेट को एंजॉय करते हुए देखा गया. हालांकि दोनों ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर नहीं कीं लेकिन उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
रश्मिका ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे लंच कर रही हैं उन्होंने ब्लू टॉप पहना है और तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'गुड फूड'. इसके बाद इसी टॉप में उनकी विजय के साथ तस्वीर वायरल हो गई. जिससे कंफर्म हो गया कि वे विजय देवराकोंडा के साथ लंच डेट पर गई थीं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिस पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं.
डेटिंग रुमर्स को दी हवा
रश्मिका और विजय ने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है, बस उन्होंने छोटी-छोटी हिंट दी है जिससे फैंस को यकीन हो गया कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू में माना कि वे एक रिलेशनशिप में हैं. विजय ने कहा, 'मैं 35 साल का हूं, क्या आपको लगता है कि मैं अकेला रहूंगा?' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी को स्टार को डेट किया है इस पर उन्होंने कहा- हां किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वे एक रोमांटिक रिश्ते में आने से पहले एक मजबूत दोस्ती बनाना पसंद करते हैं, उन्होंने कहा, मैं कभी डेट पर बाहर नहीं जाता जब तक कि मेरी किसी से अच्छी दोस्ती नहीं हो जाती'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना पुष्पा: द रूल में श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी, जहां तक विजय देवरकोंडा की बात है, तो वह जर्सी फेम गौतम तिन्नानुरी के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका टेंपररी नाम वीडी 12 है.