नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चर्चित रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 116वें एपिसोड में विभिन्न विषयों पर मन की बात की. इस दौरान उन्होंने 'विकसित भारत यंग लीडर्स डयलॉग' की घोषणा की.
इसका आयोजन अगले वर्ष स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर किया जाएगा. इसका प्रमुख उद्देश्य विकसित भारत बनाने में आने वाली चुनौतियों में युवाओं की भूमिका पर जोर देना है. इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडेट के महत्व पर प्रकाश डाला.
In the 116th episode of 'Mann Ki Baat', Prime Minister Narendra Modi says, " from the ramparts of red fort, i have appealed to such youth to join politics, whose entire family has no political background. to connect one lakh such youth, new youth, with politics, many special… pic.twitter.com/PJqsqzsz7M
— ANI (@ANI) November 24, 2024
उन्होंने युवाओं से एनसीसी कैडेट में शामिल होने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि इससे युवाओं के व्यक्तित्व विकास में बहुत लाभ मिलता है. इसके साथ ही शहरों में विलुप्त हो रहे गौरैया पर चर्चा की.
पीएम मोदी ने कहा,'मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया है, जिनका पूरा परिवार कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रखता है. ऐसे एक लाख युवाओं को नए युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे. 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' भी ऐसा ही एक प्रयास है.'
In the 116th episode of 'Mann Ki Baat', Prime Minister Narendra Modi says, " sparrows play a vital role in maintaining biodiversity around us, but today sparrows are rarely seen in cities. due to increasing urbanization, sparrows have gone away from us. many children of today's… pic.twitter.com/k9S0N86Mai
— ANI (@ANI) November 24, 2024
पीएम मोदी ने अपनी हाल की तीन देशों की यात्रा का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, 'भारत से हजारों किलोमीटर दूर गुयाना में भी एक 'मिनी इंडिया' बसा हुआ है. करीब 180 साल पहले भारत से लोगों को खेतों में मजदूरी करने और दूसरे कामों के लिए गुयाना ले जाया जाता था.
आज गुयाना में भारतीय मूल के लोग राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के हर क्षेत्र में गुयाना का नेतृत्व कर रहे हैं. गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली भी भारतीय मूल के हैं और उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है.'
In the 116th episode of 'Mann Ki Baat', Prime Minister Narendra Modi says, " next year marks the 162nd birth anniversary of swami vivekananda. this time it will be celebrated in a special manner. on this occasion, on january 11 and 12 at delhi's bharat mandapam 'viksit bharat… pic.twitter.com/kEgZcHHNgP
— ANI (@ANI) November 24, 2024
इस दौरान पीएम मोदी ने शहरों में विलुप्त हो रहे गौरैया को बचाने के प्रयासों के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा,'हमारे आस-पास जैव विविधता को बनाए रखने में गौरैया अहम भूमिका निभाती है, लेकिन आज शहरों में गौरैया बहुत कम दिखती है. बढ़ते शहरीकरण के कारण गौरैया हमसे दूर हो गई है.
In the 116th episode of 'Mann Ki Baat', Prime Minister Narendra Modi says, " i have come to know about another such effort being done in slovakia which is related to preserving and promoting our culture. here, for the first time, our upanishads have been translated into the slovak… pic.twitter.com/J36hLSbxYN
— ANI (@ANI) November 24, 2024
आज की पीढ़ी के कई बच्चों ने गौरैया को सिर्फ तस्वीरों या वीडियो में ही देखा है. ऐसे बच्चों की जिंदगी में इस प्यारी चिड़िया को वापस लाने के लिए कुछ अनोखे प्रयास किए जा रहे हैं. चेन्नई के कुदुगल ट्रस्ट ने गौरैया की आबादी बढ़ाने के अपने अभियान में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया है.
संस्थान के लोग स्कूलों में जाकर बच्चों को बताते हैं कि रोजमर्रा की जिंदगी में गौरैया कितनी अहमियत रखती है. यह संस्थान बच्चों को गौरैया के घोंसले बनाने की ट्रेनिंग देता है. इसके लिए संस्थान के लोगों ने बच्चों को लकड़ी का एक छोटा सा घर बनाना सिखाया. इसमें गौरैया के रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया'